Mechanic Diesel
Mechanic Diesel
Educational Institutions .
प्रिय प्रशिक्षणार्थी,
तकनीकि ज्ञाान उचित समय पर सही दिशा में निर्णय लेना ही जीवन का श्रेस्यकर बिन्दु होता है। तकनीकि ज्ञान से अपने जीवन को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में सहायक एवं मील का पत्थर साबित होता है। तकनीकि ज्ञान-विज्ञान से प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में कहीं भी कभी भी परिर्वतन ला सकता है। तकनीकि ज्ञान ही विकास व प्रगति का प्रतीक हैं।
हर समाज के लिए परिश्रम एवं श्रम की प्रकाष्ठा से संदर्भित रही है, लेकिन कुशल प्रशिक्षण एव कौशल विचार शाश्वत है कि समाज एवं राष्ट्र इन्ही से प्रस्फुटित होकर सम्पन्न एवं समृद्ध होते है । इन्हीं उक्त संदर्भित बातों को ध्यान एवं में रखते हुए सभी पहलुओं को चिन्हित कर राष्ट्र के भविष्य समाज को अग्र तक पहुँचाने वाले अभिनायक/युवाओं को कुशल तकनीक- सम्पन्न बनाने के लिए वर्ष वर्ष 2012 से माँ प्रभावती औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का नींव रखी गयी जो सारण– पटना राष्ट्रीय मार्ग पर अवस्थित है। आज देश के कोने-कोने में माँ प्रभावती औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तकनीक संस्थान के छात्र-छात्राओं कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने उद्देश्यों को पुरा करे रहें हैं, जिससे माँ प्रभावती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आज के दिनों में तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों के बीच पहचान का मोहताज नहीं है। निरंतर कुशल प्रबंधन के बीच समग्र विकास कर रही है।
आज यह संस्थान आधूनिक तकनीक किताबों एवं औजारों से लैस होकर देश के विभिन्न राज्यों से अपने मेधावी छात्र-छात्राओं चयनित कर उसके उज्जव भविष्य के लिए निष्ठापूर्वक निष्ठावान होकर निरंतर तत्पर है। प्रशिक्षणार्थीयो से प्रबंधन यह हमेशा महत्वकांक्षा रखती है कि वे विनम्रतापूर्वक संस्थान एवं प्रबंधन को सहयोग दें । धन्यवाद!
Candidates who have successfully completed their 10th standard and wish to pursue short term job oriented courses can further apply for an ITI course.
ITI Diesel Mechanic is a 1 year program approved with the NCVT (National Council Vocational Training).
Request For ApplyITI Diesel Mechanic is a 1 year program approved with the NCVT (National Council Vocational Training)..
Request For Apply